बर्मामाइंस में आज जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू ने कंबल का वितरण किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में बस्ती के लोग मौजूद थे, इस कार्यक्रम में बर्मामाइंस मंडल के अध्यक्ष रितेश झा, मंडल पूर्व अध्यक्ष दीपक झा, सूरज सिंह, राजेश सिंह, एवं मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे,
प्रदूषण, जाम, अभेद्य पार्किंग के खिलाफ बर्मामाइंस दुर्गापूजा मैदान में बस्ती बचाओ संघर्ष समिति का आज धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित हुआ,, इस प्रदर्शन में बीजेपी के जिला महामंत्री संजीव सिंह ने कहा की रतन टाटा के निधन के बाद टाटा कंपनी अपनी मनमानी पर उतर गया है, बस्ती बचाओ समिति के संयोजक रामबाबू तिवारी ने कहा कि प्रदूषण जाम, अभेद्य पार्किंग बर्मामाइंस की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, यह पहले चरण का आंदोलन है, हमारी मांग नहीं मानी गई तो दूसरा चरण में बर्मामाइंस की जनता टिस्को का गेट जाम करेगी, जिला महामंत्री बबुआ सिंह ने कहा कि बर्मामाइंस में प्रदूषण , जाम के चलते आए दिन बर्मामाइंस में एक्सीडेंट होता है, कितने लोगों की जाने चले गई है, लेकिन टाटा कंपनी पर इसका कोई असर नहीं होता है, यही हल रहा तो जमशेदपुर की जनता टाटा कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी, इस धरना बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, दीपक झा, सूरज सिंह, राजेश कुमार झा, कमलेश दुबे, सागर राय, एवं बर्मामाइंस के बस्तियों के हजारों लोग मौजूद थे,
बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रामबाबू तिवारी ने कहा कि 14 को टिस्को का गेट जाम किया जाएगा, आज सर्वप्रथम रामबाबू के साथ बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बिष्टुपुर घड़ी पार्क में सैकड़ों लोगों ने टाटा जी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया, इसके बाद डीसी को एक ज्ञापन सौंपा, रामबाबू तिवारी ने बताया कि बर्मामाइंस में प्रदूषण के चलते आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है,पार्किंग के चलते आए दिन बर्मामाइंस में एक्सीडेंट हो रहा है,जाने जा रही है, लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं है, संघर्ष समिति के सतवीर सिंह सूमो ने कहा कि प्रदूषण जाम के चलते बच्चे सही समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं ड्यूटी करने वाले सही समय पर ड्यूटी नहीं पहुंच पाते टिस्को के अधिकारी से बात करने से सुनते नहीं है, इसलिए 14 को एक विशाल जन समर्थन के साथ टिस्को का गेट जाम किया जाएगा,
बस्ती बचाओ संघर्ष समिति की ओर से बर्मामाइंस में प्रदूषण , जाम के खिलाफ 14 तारीख को टाटा कंपनी के गेट पर धरना का आयोजन किया गया है, बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रामबाबू तिवारी ने झारखंड लहर को बताया कि बर्मामाइंस में प्रदूषण, एक्सीडेंट से जनता परेशान है, लेकिन टाटा कंपनी को जनता की परवाह नहीं है, इसलिए 14तारीख को धरना का आयोजन किया गया है
शिक्षक दिवस के अवसर पर एसके टिंबर परिवार के द्वारा शनिवार को बर्मामाइंस में मिल्स एवं गोदाम एरिया में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक संजय सिंह और उनके स्कूल के शिक्षक को आमंत्रित किया गया और उनको सम्मानित किया गया।सर्वप्रथम संजय सिंह ने केक काटा और उसके बाद एसके टिंबर के निर्देशक जस्वीउद्दीन,शौकतउद्दीन के द्वारा उनको साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से एसके टिंबर के डायरेक्टर शौकतउद्दीन , जस्वीउद्दीन ,जावेदउद्दीन ,संतोष झा,मनोज सिंह,सनी,नीरज,शर्मा जी इत्यादि उपस्थित थे।
एसके टिंबर कई वर्षों से शिक्षक दिवस का आयोजन करते आ रहे है। इस वर्ष भी शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया और शिक्षकों को सम्मान दिया गया।
झारखंड मौसम विभाग की और से कहा गया है कि अगले चार दिनों तक झारखंड के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए आम लोगों को सतर्क किया गया है। इससे जमशेदपुर और पूर्वी सिंहभूम जिला भी अछूता नहीं रहेगा।
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मानसून ट्रफ झारखंड से होकर लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई से गुजर रहा है। इससे मौसम प्रणाली सक्रिय हो गई है तेज हवा के साथ वर्जपात की भी चेतावनी दी गई है।
जमशेदपुर, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लाल बाबा फाउंड्री के गोदाम से लाखों रुपए मूल्य की स्क्रैप की चोरी का एक मामला सामने आया है। घटना 28 जून की देर रात की है। लेकिन मामला थाने तक 2 जून तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छान बिन शुरू की है।
भुक्तभोगी मानगो डिमना रोड स्थित मून सिटी के रहने वाले हैं और उनका नाम रामजीत राय है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रात के 11:00 से लेकर 1:00 बजे बीच की है। दूसरे दिन ही रामजीत को घटना की जानकारी मिल गई थी। घटना के बारे में बताया जा रहा है की सक्रैप केआर मेटल इंटरप्राइजेज की है। यह कंपनी ठीक लाल बाबा फाउंड्री के बगल में ही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में पहुंची ।इस बीच स्थानीय लोगों से पूछताछ की पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने का काम कर रही है
जमशेदपुर की राजनीति में अपना अलग पहचान बनाने वाले संजय सिंह का जन्मदिन आज धूमधाम से मनाया गया ।इस विशेष अवसर पर एसके टिंबर के प्रोपराइटर जस्वी एवं जावेद की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।
और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है ।संजय सिंह अपना राजनीतिक जीवन की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी । वे ना केवल एक सफल नेता रहे बल्कि एक शिक्षक के रूप में भी अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व ,क्षमता और दूरदर्शिता को व्यापक रूप से सराहा जाता है। इस अवसर पर संतोष झा, मनोज सिंह ,सनी ,पंकज इत्यादि मौजूद थे।
राज्य में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों के समय मे बदलाव किया गया है, राज्य में सभी सरकारी , गैर सरकारी, एवम् सभी निजी विद्यालयों में अगले आदेश तक के लिए वर्ग केजी से वर्ग आठ तक की कक्षा सुबह सात बजे से 11:30 बजे तक चलेगी, साथ ही वर्ग नौ से वर्ग 12:00 तक की कक्षा सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित की जाएगी, इस दौरान झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवम् साक्षरता विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है, जारी आदेश में कहा गया है कि निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम और प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे यह आदेश 26 अप्रैल से लागू होगा।
वहीं दूसरी और रांची जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए रांची जिले के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है नया समय 26 अप्रैल 20 25 से सभी सरकारी निजी और अल्पसंख्यक स्कूलों में लागू होगा।
झारखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है ।और अगले कुछ दिनों तक राज्य में तेज हवा बारिश ओलावृष्टि और वर्जपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 और 21 मार्च को राज्यभर में मौसम में बड़े बदलाव का अनुमान है खासकर पलामू गढ़वा चतरा लातेहार जैसे जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ गर्जनऔर वर्जपात की
की संभावना जताई जा रही है ।इस दौरान भारी बारिश और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 20 और 21 मार्च को झारखंड के अधिकतर इलाकों में तेज हवाएं चल सकती है जिसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है इसमें पेड़ पौधे उखड़ने की संभावना है और इसके साथ ही समान जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है लोग इसे सुरक्षित रहने के लिए सतर्क रहे हैं रांची समेत राज्य के हिस्सों में गर्जन और बर्जपात के साथ बारिश होने का अनुमान है इसके साथ ही ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है मौसम विभाग ने इस दौरान ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जो अत्यधिक खतरनाक मौसम को दर्शाता है।